धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत, कई लोग घायल, सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुःख

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई है आज सुबह मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोगों के घायल होने की खबर आई है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भगदड़ मचने की पुष्टि की है और बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मची। घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताते हुए कहा कि एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
हरिद्वार पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है गढ़वाल मंडल कमिश्नर विनय शंकर पांडे भी मौके पर पहुँचे।
हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने मनसा देवी सीडी मार्ग पर हुई घटना में अपडेट देते हुए बताया कि इस घटना में कुल 35 लोग घायल हुए हैं जिसमें 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है।